Worship Ceremony on the Occasion of Guru Purnima

रिपोर्ट : विजय कुमार, पातेपुर। पातेपुर स्थित लोक आस्था का महान केंद्र श्रीराम-जानकीपुरम में शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन समारोह का आयोजन वैदिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। श्रीराम-जानकीपुरम के पृष्ठ भाग में कलकल बहती नून नदी के तट पर अनंत विभूषित लोकोपकारी साकेतवासी महंत रामानंद दासजी महाराज के समाधिस्थल पर विशेष पूजन समारोह का आयोजन किया गया था।

श्रीराम-जानकीपुरम के राज पुरोहित आचार्य पंडित देवेंद्र झा के नेत्तृत्व में संस्कृत कॉलेज व स्थान के विद्वत पुरोहितों की मंडली ने समवेत स्वर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुरु पूजा प्रारंभ कराया। श्रीरान-जानकीपुरम के पीठाधीश्वर महंत विश्वमोहन दासजी महाराज ने साकेतवासी गुरु महाराज का विधिपूर्वक पूजन किया।

इस मौके पर उपस्थित कोआही महंत दयानंद दास, इंजीनियर मनोज कुमार सिंह, जदयू नेता राजकुमार सिंह, लछमन सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, रामचंद्र राय, पैक्स अध्यक्ष सनोज पासवान, मो छोटू, बैजनाथ पासवान, कुंदन शर्मा, अनिल कुमार सिंह समेत सैंकड़ो लोगों ने दिवंगत महंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Google search engine
Previous articleतालाब मे जहर डालने से लाखों रूपये कि मछली मरी
Next article12 अगस्त को रिलीज़ होगी ‘शेरशाह’