वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। बिदुपुर स्टेशन रोड पर स्टूडेंट्स छठ पूजा समिति द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान सूर्य देव का मूर्ति स्थापित किया गया है। वहीं कैसे भगवान सूर्य का उपासन करते हूए अरध देते हुए व्रतियों का भी प्रतिमा लगाया गया है। विदित को की बिदुपुर स्टेशन पर हर साल की तरह इस साल भी सूर्यदेव का मूर्ति स्थापित करके लोक आस्था महापर्व छठ पुजा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर स्थानीय विधायक हाजीपुर अवधेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन राय, सरपंच मिलन राय, मझौली पंचायत के मुखिया अजय यादव पूजा स्थल पर पहुंच भगवान सूर्य देव के पुजा में सम्मिलित हुए। वही पूजा-अर्चना एवं मूर्ति को देखने के लिए छठवर्ती एवं स्थानीय लोगों का काफ़ी भीड़ दिखा।
इस मौके पर मंजेश कुमार, विक्की कुमार, ऋतुराज कुमार, विशाल केशरी, लिनका, जद्दू साह, निरज जायसवाल ,विकास ,राहुल इत्यादि मौजूद रह पूजा अर्चना में अहम भूमिका निभाई।