संबाद सूत्र भगवानपुर। सराय के दामोदरपुर ग्राम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार के आवास पर तीन दिवसीय हनुमान आराधना कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत वेतिया के रूपेश कुमार शास्त्री के द्वारा किया गया।
हनुमान आराधना से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।इस मौके पर लालगंज विद्यायक संजय कुमार सिंह, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुणाल कुमार गुप्ता, सराय थानाध्यक्ष अनिल कुमार ,भाजपा जिला मंत्री पंकज यादव,आर के सिंह,सोनू कुमार सिंफह, अभय कुमार डब्ब्ल्यू, सुबोध सिंह,जितेंद्र गिरी,सुजीत सिंह,केदार नाथ सिंह,राजू सिंह,बिट्टू सिंह,सहित बड़ी संख्या में धर्मालंबियों ने हनुमान आराधना में हिस्सा लिया।तीन दिवसीय तक चलने बाले इस कार्यक्रम से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।देर रात्रि तक महिला, पुरुष, युवा, ईश्वर भक्ति में गोता लगाते दिख रहे है।