बिदुपुर।जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सह परामर्श समिति अध्यक्ष ग्राम पंचायत मझौली के मुखिया अजय कुमार यादव ने सोमवार को प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक से मिलकर शिक्षक नियोजन काउंसिलिंग में अनियमितता किये जाने की लिखित शिकायत की है।
मुखिया श्री राय ने आरोप लगाया कि उनके पँचायत का काउंसिलिंग निर्धारित समय सीमा के अंदर हो गई । जब वे समय सीमा समाप्त होने पर लगभग सवा चार बजे शाम को घर चले गए और पँचायत सचिव वही पंजी निर्धारण के लिए रुक गए।उसके बाद साढ़े चार बजे बीडीओ के द्वारा उनके अनुपस्थिति में धांधली कर काउंसिलिंग कराया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीते 12 जुलाई को हुए काउंसिलिंग में अनियमितता किये गए है।उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पँचायत का काउंसिलिंग के वक्त जितने भी अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए उपस्थित थे,सभी का काउंसिलिंग एक बजे दिन तक हो गया,जब वे सवा चार बजे शाम को घर चले गए। उसके बाद दुबारा उनके अनुपस्थिति में काउंसिलिंग बीडीओ के द्वारा कराया जाना धांधली है।उन्होंने शिक्षा निदेशक से उच्च स्तरीय जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।