सहदेई बुजुर्ग- यास तूफान के कारण लगातार दो दिनों से जारी वर्षा और तेज हवाओं के कारण दो दिनों से सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है।दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की रात देर रात से ही बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।जब हलकी बूंदा-बांदी शुरू हुई थी।बुधवार की देर रात से लेकर शुक्रवार की संध्या समाचार प्रेषण तक सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में बिजली आपूर्ति बाधित है।

गुरुवार की सुबह में एक दो बार कुछ सेकंड के लिए बिजली आई जरूर लेकिन चली गई।दो दिनों से लगातार विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को मोबाइल आदि चार्ज करने की हो रही है।बिजली नहीं होने से लोग अपना मोबाइल चार्ज नहीं कर पा रहे और इस कारण वह इस प्राकृतिक आपदा के समय में अपनों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।इस कारण लोग काफी परेशान हैं।वही घरों में रौशनी का इन्तजान नही रहने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।विद्युत आपूर्ति शुरू होने के बाद घरों में रोशनी के पुराने इंतजाम को लोगों ने घर के कारखाने में डाल दिया अब दो दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण घर में रोशनी करने की समस्या सामने आ रही है।

बताया गया कि सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के शेखोपुर गांव में एलटी लाइन का तार टूट कर गुरुवार को गिर गया था।वही सहदेई बुजुर्ग से अंधरावर चौक रोड में चंद्रवंशी चौक के निकट 11 हजार बोल्ट का भी बिजली का तार टूट कर गिर गया है।बिजली विभाग के कर्मियों की अगर मानें तो तेज हवाओं के कारण जहां-तहां बिजली के तार पर पेड़ों की डालियां एवं बांस आदि गिर गया है।इस कारण से विद्युत आपूर्ति में व्यवधान पैदा हो रहा है।वहीं आम लोग विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के लिए विद्युत विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि जब विभाग को पता था कि तूफान आ रहा है तो इससे निपटने के पूर्व इंतजाम क्यों नहीं किए गए।आखिर विभाग की लापरवाही की कीमत जनता चुका रही है इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

Google search engine
Previous articleतूफान यास के रुकने के तुरंत बाद विधायक अवधेश सिंह ने किया निरीक्षण
Next articleवाणीश्री न्यूज़ के मोबाइल एप्लीकेशन को मोबाइल पर करें इनस्टॉल