हाजीपुर।।। पिछले 17 सालों से चाँदी पँचायत,घटारो पँचायत,इजरा पँचायत ,इस्माईलपुर पँचायत,नामिडीह पँचायत, समेत कई और आसपास के गाँव के छठव्रती महिला के बीच साड़ी , सुप ओर पूजन सामग्री का वितरण कर रहे, चाँदी गाँव निवासी अमरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ झुन झुन सिंह,इस बार भी दो हजार से ऊपर महिला छठव्रती के बीच साड़ी सुप ओर पूजन सामग्री का वितरण किया है। अमरेन्द्र कुमार सिंह समाजसेवी के साथ एक उधोगपति भी है। 2003 से अपने गाँव चाँदी में छठ पूजा में घर पर आकर महिला छठव्रती के बीच साड़ी का वितरण करते है। अमरेन्द्र सिह की धर्मपत्नी अलका सिह,ओर माता उर्मिला कुँवर अपने हाथों से महिला छठव्रती के बीच साड़ी सुप ओर पूजन सामग्री का वितरण करते है। अमरेंद्र कुमार सिंह को कोई राजनीतिक चाहत नही है ।वे सिर्फ वैसे लोगो को मदद करना चाहते है जो उस काबिल है।अमरेन्द्र सिह इसके अलावे हर साल ठंड के मौसम में कंबल, गर्मी के मौसम में मच्छरदानी,का भी वितरण करते है। अभावों के बीच पढ़ लिख कर एक बड़ा उधोगपति बने अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा जन्मभूमि से जुड़े रहने में एक अलग ही आनंद आता है। इस तरह के काम कर के अपने जन्मभूमि से जुड़े रहते है। मुझे कोई राजनीतिक चाहत नही है बस मेरे दिल मे एक ही भावना है सब खुश हाल रहे कोई गरीबी और दुख भरा जिंदगी न जिये , अमरेन्द्र कुमार सिंह सिल्का नामक कम्पनी के डायरेक्टर है। ओर दिल्ली में पूरे परिवार के साथ रहते है। अपने कंपनी में अपने गाँव ओर आसपास के गाँव के वैसे दर्जनों युवाओं को नोकरी दिया है जो पढ़ लिख कर बेरोज़ार था। अमरेन्द्र सिह की धर्मपत्नी अलका सिंह अपने पति के इस काम से बहुत खुश है वे कहती है।हर तरह से सम्पन्न इंसान को वैसे लोगो के लिये काम आना चाहिए जो गरीब और असहाय है। अमरेन्द्र सिह के बड़े भाई के समान ओर अभिवाक तुल्य मुज्जफरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद ने अमरेन्द्र सिह के इस कार्य को सराहना करते हुए कहा पिछले 10 सालों से हम इस नेक कार्य का गवाह है। जब भी छठ में साड़ी वितरण,का कार्यकर्म होता है हम उसमें जरूर शामिल होते है। उन्होंने कहा अमरेन्द्र कुमार सिंह जैसे लोग बहुत कम मिलते है जो धन्यधान से सम्पन्न होने के बाद भी शहर में रहकर गाँव के लोगों का ख्याल रखते है। उन्होंने कहा ऐसा नही है कि अमरेन्द्र सिंह सिर्फ छठ में साड़ी वितरण करते है।उसके अलावे सालों भर गाँव मे जरूरतमंद के बीच कुछ न कुछ वितरण का कार्य करते रहते है। हमारी शुभकामनाएं है उनके लिये की वह ओर तरक्की करें ओर जरूरतमंद लोगों के लिये काम करें। छठ पूजन साम्रगी मिलने के बाद सुनैना देवी ने कहा जिस तरह से छठ पूजा के आने का इंतजार हम करते है उसी तरह हम साड़ी वितरण के दिन का इंतजार करते है। बहुत कीमती सूती साड़ी झुनझुन बाबू के द्वारा दिया जाता है जिसे सालों भर पहनते है। छठ माई ओर बरक्कत दे उनको।साड़ी वितरण समाहरोह में गांव के लोग भी खूब मदद करते है।सभी छठ व्रती महिला को कतारबध तरीके से साड़ी ओर पूजन सामग्री दिया जाता है। 50 से अधिक ग्रामीण इस साड़ी वितरण कार्यक्रम में मदद के लिये मौजूद रहते है।

Google search engine
Previous articleगरीब निसहाय लोगों के बीच किया गया कम्मल वितरण
Next articleदर्द का हमदर्द