वाणीश्री न्यूज़, पटना। युवा क्रांति रोटी बैंक पटना के जरूरतमंदों के संग ई०विजय राज सार्जेंट सुशील कुमार सर और सार्जेंट राजेश कुमार सिंह सर ने पटना छज्जू बाग स्लम बस्ती के जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल और बच्चों को बिस्कुट का वितरण किया।अशोक अलंकार छपरा अरुण गुप्ता उर्मिला गुप्ता जी के सहयोग से प्राप्त कम्बल का वितरण पटना की सड़कों पर अध्यक्षा मीतू राणा, सचिव सोनिया सिंह,निहारिका कृष्णा अखौरी, मॉडल अर्पणा कुमारी, सुदर्शन झा द्वारा किया गया।संस्थापक ई०विजय राज ने सार्जेंट राजेश सिंह सर को  धन्यवाद किया और कहा कि जिस तरह से राजेश सर छपरा मे कार्यरत रहे जरूरतमंद लोगों के लिए युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा 2018 से लगातार किये गए कार्यो मे कदम से कदम मिलाकर साथ दिए।

सार्जेंट राजेश सर ने कहा पटना मे प्रशासन के देख रेख मे भी जरूरतमंद लोगो के मदद के लिए अहम योगदान देते रहेंगे।सुदर्शन झा,रंजीत सिंह और रेल पुलिस लाइन के सभी लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षा मीतु राणा ने कहा कि हमारी टीम हमेशा से पटना के जरूरतमंदों के लिए अहम भूमिका निभाएंगी।

 

Google search engine
Previous articleआंगनवाड़ी सेविका सहायिका का मानदेय नही मिल रहा समय से, वहीं टीएचआर का आवंटन भी दिया जा रहा कम : सविता कुमारी
Next articleमुखिया द्वारा काफी दिनों से रची जा रही पंचायत सचिव को फंसाने की साजिश