वाणीश्री न्यूज़, तेघरा तेघड़ा, प्रखंड क्षेत्र में जून माह से ही लगातार हो रही बारिश की वजह  से गौरा एक के कई वार्ड में जल जमाव से लोगों को काफी फजीहत झेलना पड़ रहा है।वार्ड संख्या 7- 8 व 13 में वर्षा के पानी  से दर्जनों घरों मैं महीनों से पानी भरा हुआ है। जिससे लोगों को काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी जानकारी मिलने एवं कम्यूनिस्ट पार्टी के शाखा मंत्री अमरनाथ राय बबलु के पहल पर तेघड़ा अंचल अधिकारी परमजीत  सिरमौर ने तीनों वाडों के पानी से  डूबे हुए घरों का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि  दर्जनों घरों में पानी भरा हुआ है ।

कुछ संख्या में लोगों का घर पानी लगने की वजह से गिरा हुआ पाया गया। वहां के पीड़ित लोगो ने कहा कि जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट के समय आते हैं । मौके पर सीपीआई जिला परिषद सदस्य प्रदीप कुमार चिंटू एटक के रविन्द्र कुमार सिंह  ने कहा कि सीपीआई हमेशा शोषितों पीड़ितों के लिए काम करती रहती है पीड़ित परिवारों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर शाखा मंत्री अमरनाथ राय बबलु, एआईएसएफ जिला परिषद सदस्य अतुल राय अंजान ,वार्ड सदस्य योगेन्द्र पासवान एस बी एस एस कालेज उपाध्यक्ष बिपुल कुमार ,राम आधार पासवान, अलावे दर्जनों पीड़ित परिवार के लोग उपस्थित थे।

 

Google search engine
Previous articleनए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती किरण कुमारी ने किया पदभार ग्रहण
Next articleदो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल