<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Crime News:</strong> हरियाणा के पलवल में ट्राला को रोकना पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. चालक ने एएसआई को ट्राला के नीचे कुचलने की कोशिश की. जान बचाने के लिए एएसआई ट्राला की दूसरी तरफ कूद गया. कूदने की वजह से एएसआई को काफी चोट लग गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने काफी दूर पीछा करने के बाद ट्राला चालक को गिरफ्तार कर लिया. होडल-पुनहाना रोड पर आज पुलिस टीम ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस टीम के साथ एएसआई वीरेंद्र ड्यूटी पर तैनात थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने चालक को बजरी से भरा ट्राला रोकने का इशारा किया. चालक ने ट्राला रोकने के बजाय एएसआई वीरेंद्र को कुचलने की कोशिश की. एएसआई ने ट्राला के आगे फिल्मी स्टाइल में कूदकर जान बचायी. जान बचाने के चक्कर में एएसआई को चोट आयी है. ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने ओवर लोड ट्राले का पीछा कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरियाणा पुलिस के जवान को ट्राला से कुचलने की कोशिश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी चालक की पहचान 29 वर्षीय तालीम के रूप में हुई है. तालीम पलवल जिले के नंगला अहसानपुर गांव का रहने वाला है. एएसआई वीरेंद्र की शिकायत पर होडल थाने में बीएनएस की धारा 3(2),109(1), 132, 121(1) के तहत ट्राला चालक पर मुकदमा दर्ज हुआ है. होडल थाने के एसएचओ तेजपाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. अदालत ने चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिपोर्ट: राजेश यादव)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”BSP-INLD गठबंधन पर भूपेंद्र हुड्डा बोले, ‘हरियाणा में 2 ही दलों के बीच मुकाबला, वो है…'” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-assembly-election-2024-bhupinder-singh-hooda-on-inld-bsp-alliance-2735203″ target=”_self”>BSP-INLD गठबंधन पर भूपेंद्र हुड्डा बोले, ‘हरियाणा में 2 ही दलों के बीच मुकाबला, वो है…'</a></strong></p>
वाणीश्री न्यूज़ चैनल का अपील
नमस्कार।
हम निःस्वार्थ भाव से आपके समक्ष क्षेत्र की खबरों को वेब पोर्टल, यूट्यूब इत्यादि के माध्यम से प्रसारित करते हैं।
अपने आसपास की घटनाओं या खबरों को प्रकाशित कराने हेतु आप उस घटना या खबर को हमारे व्हाट्सएप नंबर 9580301317 पर भेज सकते हैं। या इसी माध्यम से हमसे जुड़ कर किसी प्रकार का विज्ञापन भी दे सकते हैं।
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें और यूट्यूब पर हमारे चैनल Vaanishree News
को सब्सक्राइब कर हमें मदद करें।
नमस्कार।
हम निःस्वार्थ भाव से आपके समक्ष क्षेत्र की खबरों को वेब पोर्टल, यूट्यूब इत्यादि के माध्यम से प्रसारित करते हैं।
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें और यूट्यूब पर हमारे चैनल Vaanishree News
को सब्सक्राइब कर हमें मदद करें।
This will close in 10 seconds
You cannot copy content of this page