<p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> उत्तर प्रदेश में गाड़ी मालिकों को ऑनलाइन माध्यम से परिवहन की अलग अलग सेवाएं देने के लिए योगी सरकार ने एक और पहल की है. यूपी में अब वो गाड़ी मालिक, जिनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल नंबर अपडेट न हो या गलत पड़ा हो वे अब उसे आसानी से अपडेट कर सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>परिवहन विभाग की वेबसाइट http://www.parivahan.gov.in पर जाकर गाड़ी मालिक अपना मोबाइल नंबर सही करा सकते हैं. परिवहन विभाग की ओर से गाड़ी मालिकों को घर बैठे सुविधा देने के क्रम में ये एक बड़ी सुविधा है. इस कारण अब लोगों को आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने होंगे. गाड़ी मालिकों को इसका लाभ लेते हुए अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं, जिससे कि चालान या अन्य किसी प्रकार की कार्यवाही से खुद को अपडेट रख सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे कर सकते हैं अपडेट</strong><br />उत्तर प्रदेश में वाहनों को लेकर चल रहे अभियान के बीच में विभाग को ये बात समझ में आई कि बहुत से वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर या तो गलत पड़ा है या अपडेट नहीं है या किसी अन्य का मोबाइल नंबर पड़ गया है. इसी को लेकर अब विभाग ने सिस्टम बनाया है. मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए गाड़ी मालिक वाहन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन सेवाओं पर क्लिक करें और वाहन संबंधी सेवा चुनें. इसके बाद राज्य चुने और वाहन नंबर दर्ज करें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें. इसके बाद दी गई सेवाओं में से मोबाइल नंबर अपडेट (आधार आधारित) विकल्प चुने और फिर फॉर्म में पंजीकरण संख्या, पूर्ण चेचिस नंबर, पूर्ण इंजन नंबर, पंजीकरण तिथि और फिटनेस/पंजीकरण की समाप्ति तिथि भरें और शो डिटेल बटन पर क्लिक करें. आधार नंबर, आधार में अंकित नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें, एग्री चेक बॉक्स पर क्लिक करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक कर अपनी डिटेल देखें. मोबाइल अपडेट बटन पर क्लिक करें और पोर्टल द्वारा दिख रहे सफल संदेश देखें. इसके बाद अब आपका मोबाइल नंबर अब वाहन पोर्टल पर अपडेट शो करेगा. आपको बता दें कि अगर आपका आधार कार्ड 85 प्रतिशत वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र में लिखा हुआ डाटा के समान है तो ही मोबाइल नंबर अपडेट होगा. नहीं तो आपको कार्यालय में जाकर इसे अपडेट कराना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/gorakhpur-flood-school-affected-flood-student-study-down-in-tree-ann-2741960″><strong>बच्चों के जज्बे को बाढ़ भी नहीं कर पाई प्रभावित, पेड़ की छांव के नीचे जगने लगी शिक्षा की अलख</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> उत्तर प्रदेश में गाड़ी मालिकों को ऑनलाइन माध्यम से परिवहन की अलग अलग सेवाएं देने के लिए योगी सरकार ने एक और पहल की है. यूपी में अब वो गाड़ी मालिक, जिनकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल नंबर अपडेट न हो या गलत पड़ा हो वे अब उसे आसानी से अपडेट कर सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>परिवहन विभाग की वेबसाइट http://www.parivahan.gov.in पर जाकर गाड़ी मालिक अपना मोबाइल नंबर सही करा सकते हैं. परिवहन विभाग की ओर से गाड़ी मालिकों को घर बैठे सुविधा देने के क्रम में ये एक बड़ी सुविधा है. इस कारण अब लोगों को आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने होंगे. गाड़ी मालिकों को इसका लाभ लेते हुए अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं, जिससे कि चालान या अन्य किसी प्रकार की कार्यवाही से खुद को अपडेट रख सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे कर सकते हैं अपडेट</strong><br />उत्तर प्रदेश में वाहनों को लेकर चल रहे अभियान के बीच में विभाग को ये बात समझ में आई कि बहुत से वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर या तो गलत पड़ा है या अपडेट नहीं है या किसी अन्य का मोबाइल नंबर पड़ गया है. इसी को लेकर अब विभाग ने सिस्टम बनाया है. मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए गाड़ी मालिक वाहन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन सेवाओं पर क्लिक करें और वाहन संबंधी सेवा चुनें. इसके बाद राज्य चुने और वाहन नंबर दर्ज करें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें. इसके बाद दी गई सेवाओं में से मोबाइल नंबर अपडेट (आधार आधारित) विकल्प चुने और फिर फॉर्म में पंजीकरण संख्या, पूर्ण चेचिस नंबर, पूर्ण इंजन नंबर, पंजीकरण तिथि और फिटनेस/पंजीकरण की समाप्ति तिथि भरें और शो डिटेल बटन पर क्लिक करें. आधार नंबर, आधार में अंकित नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें, एग्री चेक बॉक्स पर क्लिक करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक कर अपनी डिटेल देखें. मोबाइल अपडेट बटन पर क्लिक करें और पोर्टल द्वारा दिख रहे सफल संदेश देखें. इसके बाद अब आपका मोबाइल नंबर अब वाहन पोर्टल पर अपडेट शो करेगा. आपको बता दें कि अगर आपका आधार कार्ड 85 प्रतिशत वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र में लिखा हुआ डाटा के समान है तो ही मोबाइल नंबर अपडेट होगा. नहीं तो आपको कार्यालय में जाकर इसे अपडेट कराना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/gorakhpur-flood-school-affected-flood-student-study-down-in-tree-ann-2741960″><strong>बच्चों के जज्बे को बाढ़ भी नहीं कर पाई प्रभावित, पेड़ की छांव के नीचे जगने लगी शिक्षा की अलख</strong></a></p>