
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सारण जिला के 10 बीएलओ को मिला सम्मान
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Summary Revision of Electoral Roll) के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सारण जिले के 10 बीएलओ (Booth Level Officers) को मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा होटल ताज, पटना में एक विशेष समारोह में सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन बीएलओ को प्रदान किया गया जिन्होंने मतदाता सूची के संधारण, संशोधन, शुद्धीकरण और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया में निष्ठा, पारदर्शिता और उत्कृष्टता के साथ कार्य किया।
सम्मानित बीएलओ के नाम व विवरण इस प्रकार हैं:
क्रम नाम विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र संख्या
1 राजकुमार राम 113 – एकमा 216
2 राजू कुमार प्रसाद 115 – बनियापुर 297
3 मसूदूल हसन अंसारी 117 – मढ़ौरा 258
4 कुमारी रीता 116 – तरैया 231
5 संतोष कुमार 116 – तरैया 180
6 प्रशांत कुमार 114 – मांझी 260
7 हेवन्ती देवी 118 – छपरा 302
8 हीना प्रवीण 118 – छपरा 258
9 संगीता कुमारी 122 – सोनपुर 146
10 निरजा 122 – सोनपुर 242
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि ये बीएलओ मतदाता सूची के अद्यतन कार्यों के दौरान लगातार सक्रिय, संवेदनशील और समर्पित रहे, जिससे मतदाता सूची की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार हुआ।
यह सम्मान न केवल इन कर्मियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह अन्य बीएलओ के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है। निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रकार की पहलों से चुनाव प्रक्रिया को और अधिक सशक्त, समावेशी और पारदर्शी बनाया जा रहा है।