न्यूज़ डेस्क, वैशाली। लगनदेव फूलमती एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित वैशाली सेंट्रल स्कूल महनार रोड रजासन का 25वाँ वार्षिकोत्सव समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ अमरदीप, अध्यक्ष बिहार राज्य बाल संरक्षण आयोग के अलावे अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन सत्र से पहले विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा संस्थापक स्व० लगनदेव सिंह एवं फूलमती देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात विद्यालय के वार्षिक परीक्षा में अपने वर्ग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया। इसके बाद उद्घाटनकर्ता डॉ अमरदीप, अध्यक्ष बिहार राज्य बाल संरक्षण आयोग, मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार निदेशक जन शिक्षा बिहार, पूर्व विधायक सतीश कुमार, डॉ सुनील कुमार सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ सह उपाध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोशिएसन, मृत्युंजय कुमार अध्यक्ष बिहार पुलिस एसोशिएसन, स्थानीय सरपंच को विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
अपने वक्तव्य में श्री अनिल कुमार निदेशक जन शिक्षा बिहार ने कहा कि बच्चो का जो उम्र होता है जैसे वर्ग 1 में 5 साल का होता है उससे 18 वर्ष की उम्र के बच्चे आज काफी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया है जिसका परिणाम गलत हो रहा है एक बच्चा औषतन 4 घंटे सोसल मीडिया पर दे रहे है यह उम्र खिखने का है शिक्षकों को इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों को इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है आपकी जिम्मेदारी है कि कैसे आप बच्चों को इससे दूर रखेंगे।इसके लिए आपको भी इससे दूरी बनाने की आवश्यकता होगी तभी बच्चे इससे दूरी बनाएंगे।
वहीं डॉ अमरदीप ने कहा कि बच्चे कल के भविष्य होते है आज जहाँ आप हैं वहाँ पहले मैं भी था। अगर आप मेहनत करेंगे और अच्छे से पढ़ाई करेगे तो आप मे से हीं कोई डॉक्टर बनेगा, कोई इंजीनियर तो कोई नीतीश और मोदी जैसे नेता बनेंगे। इसलिए मन लगाकर अपने कर्तव्य का पालन करें और आगे बढ़े। यही मेरी शुभकामनाएं हैं।
मृत्युंजय कुमार अध्यक्ष बिहार पुलिस एसोशिएसन ने कहा कि माता पिता बच्चों के भविष्य के लिये अपनी हर ख़ुशी को त्यागकर बच्चों के भविष्य को बनाने का कार्य करते है। आप अपने बच्चों को कम से कम एक सीख अवश्य दें कि बच्चे अपने माता पिता की आदर करें और स्कूल आने जाने से पहले पैर छूकर जरूर प्रणाम करें।
डॉ सुनील कुमार सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ ने कहा कि बच्चे के लिये पढ़ाई के साथ साथ स्वास्थ्य भी जरूरी है। बच्चों को मोबाईल और सोशल मीडिया से दूर रखने से उनके स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर पड़ेगा। पढ़ाई के लिए अगर हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों उपलब्ध हो तो हमे हार्ड कॉपी से पढ़ना चाहिए ताकि आंखों पर कम असर पड़े।
अंत मे अपने वक्तव्य में पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा कि सरकार कई योजनाओं को लाकर बच्चों के भविष्य को बनाने का कार्य कर रही है। अपने बच्चों को हर सरकारी लाभ दिलाने का कार्य करें ताकि गरीब से गरीब बच्चा भी आगे बढ़ सके। इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित बच्चों, अविभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया