
वाणीश्री न्यूज़ डेस्क। जिला पदाधिकारी वैशाली के निर्देश पर प्रखण्ड क्षेत्र के दाउदनगर और मदरना पंचायत मे राजस्व कार्यो के त्वरित निष्पादन को ले शिविर का आयोजन पंचायत कार्यालय क दाउदनगर मे आयोजित किया गया. जिसमें अंचलाधिकारी लवली कुमारी, राजस्व कर्मचारी प्रिंस कुमार एवं मनु कुमार उपस्थित हुए. वहीं अनेक किसान, रैयत अपने-अपने आवेदन लेकर शिविर में उपस्थित हुए. शिविर में कर्मचारी स्तर से दाखिल खारिज के दो मामले का निष्पादन किया गया. भू मापी से संबंधित आवेदन पर तिथि निर्धारित की गई.
45 रैयतों का जमाबंदी का आधार एवं मोबाइल नंबर लिंक किया गया .दाखिल खारिज के 09 आवेदन प्राप्त हुए. जमाबंदी सुधार के 02 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 01 आवेदन का मौके पर निपटारा किया गया. आठ सौ पचास रू का रसीद काटा गया. परिमार्जन के लिए 02 आवेदन आए जिसमें एक का निष्पादन किया गया. एलपीसी का निपटारा किया गया. वही अंचलाधिकारी लवली कुमारी ने कहा कि कल 6 जुलाई शनिवार को भगवानपुर रत्ती और चकअल्हदाद पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा. सभी किसान, रैयत का आह्वान किया गया कि अपने-अपने राजस्व संबंधी कार्यों के लिए शिविर में आकर लाभ उठावे.