
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। आज के समय में रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना बहुत ज़रूरी है, लोगों को जीवन का मूल्य समझना चाहिए। हम में से हर एक को रक्तदान करना चाहिए। यह किसी की जान बचा सकता है। इस जीवनदायी रक्त को एकत्रित करने का एकमात्र् उपाय है रक्तदान। स्वस्थ लोगों द्वारा किये गये रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढानें के लिये किया जाता है। अनेक कारणों से जैसे उन्नत सर्जरी के बढतें मामलों तथा फैलती जा रही जनसंख्या में बढती जा रही बीमारियों आदि से खून चढाने की जरूरत में कई गुना वृद्वि हुई है।
इसको लेकर आज दिनांक 04.03.2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिदुपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज ने आम जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्त दान करने की अपील की है ताकि आपका बहुमूल्य रक्त किसी न किसी व्यक्ति के लिए जीवनदायिनी संजीवनी के रूप में उपयोग हो सके। इसके लिए आगे आकर इस आयोजन को सफल बनाये।