
न्यूज डेस्क, बिदुपुर। प्रखंड क्षेत्र में शिकायतों को देखते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज द्वारा कई पंचायत के महादलित बस्ती का निरीक्षण कर सरकार प्रायोजित विकासशील कार्यो के बारे में जानकारी लिया गया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने जानकारी दी कि प्रखण्ड के माइल, नावानगर, अमेर, दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत के महादलित बस्ती के लोगो से आवासीय, नल-जल, बिजली, पेंशन लाभ, शौचालय सहित अन्य मामले के बारे में पूछताछ की गई है।
साथ ही वंंचित लोगो को चिन्हित कर उन्हें योजना के लाभ के लिये जोड़ा गया है। दिलावरपुर गोबर्धन पंचायत के महादलित बस्ती में सम्पर्क पथ को लेकर पंचायत मुखिया, सरपंच, समिति सदस्य और स्थानीय लोगो के साथ बैठक की गई जिसमें रैयती जमीन को लेकर आपसी सहमति बनाकर रास्ते निकाले जाने की चर्चा हुई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया कि सम्भवतः सहमति बन जाये जिसके पश्चात सड़क निकालकर ईट सोलिंग का कार्य शुरू किया जाएगा।