
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को कुछ युवकों ने राजस्व कर्मचारी के साथ गाली गलौज करने के साथ मारपीट की गई जिससे चारों ओर अफरातफरी मच गई। कुछ कर्मचारियों ने बीच बचाव किया तब जाकर मामला शांत हुआ। किसी ने पुलिस को सूचना दी पुलिस को आता देख युवक एवं उसके साथी वहां से खिसक गए। इस मामले में राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार नीरज के बयान पर मथुरा गांव के प्रवीण कुमार सिंह पिता ओम प्रकाश सिंह एवं अन्य चार पांच युवकों के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
राजस्व कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि प्रवीण और उसके साथी ब्लॉक कैंपस में आए और उसके साथ मारपीट की, सरकारी लैपटॉप पटक कर फोर दिया और डिजिटल सिग्नेचर का डोंगल छीनने का प्रयास किया। यही नहीं जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। घटना को लेकर प्रखंड और अंचल कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है और वरीय अधिकारियों से न्याय की मांग कर रहा है।
इस सम्बंध में अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी ने बताया कि सरकारी कर्मी के साथ सरकारी कैम्पस में चढ़ कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है जो कहीं से भी उचित नही है। सरकारी कर्मी के साथ मारपीट करना अपराध है किसी परिस्थितियों में इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसको लेकर थानाध्यक्ष से बात हुई है सुसंगत धारा के तहत एफआईआर दर्ज भी करायी गयी है।