
न्यूज़ डेस्क, तेघड़ा। उच्च माध्यमिक विद्यालय धनकौल (आलापुर) तेघड़ा में माध्यमिक परीक्षा 2025 में 127 बच्चों में से 122 बच्चों ने सफलता हासिल किया जिसमें से 65 बच्चें ने प्रथम श्रेणी, 30 बच्चें द्वितीय श्रेणी से शेष बच्चें तृतीय श्रेणी से उत्तीर्णता हासिल किए। जिसमें से स्वाती कुमारी पिता-दिनेश कुमार ने 469 अंक प्राप्त कर विधालय और प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त की।
द्वितीय स्थान रुपेश कुमार पिता शिव कुमार महतो 453, तृतीय स्थान रुबैला खातून,पिता-मो नूर आलम 447, चतुर्थ स्थान रुपम कुमारी पिता शम्भू साह 429, पांचवां स्थान वंटी कुमार पिता बबलू साह -422 के अलावे सोनी कुमारी पिता -राम दुलार महतो 400, राजनंदनी कुमारी पिता कुन्दन साह राखी कुमारी,पिता-इन्द्रदेव कुमार ठाकुर 391, सृष्टि कुमारी,पिता-चंदन कुमार -391,संगम कुमारी पिता-शिवशंकर पंडित 383, सुरुचि कुमारी पिता-पंकज राय -378, बंदिता कुमारी,पिता-कंचन राय 359, गोपी कुमार पिता-मोती सिंह 391, आदित्य कुमार पिता विजय कुमार चौरसिया 374, वागीशा कुमारी पिता-रामानुज चौधरी 314, तमन्ना कुमारी पिता-आयुष अभिजीत मानष-327,अंशु कुमार ठाकुर,पिता-पंकज ठाकुर 367, हर्ष राज पिता अजय साह-360, प्रेम कुमार,पिता-संजीत पासवान 367, छोटू कुमार पिता सुरेन्द्र पोद्दार 317, सरिता कुमारी पिता अकलू पासवान 303, अमीषा कुमारी पिता सुरेश दास(विकास मित्र) 309, अविनाश कुमार पिता मंटून कुमार यादव 267 अंक के साथ सफलता हासिल किए।
सफलता के लिए विधालय प्रधान कारी पासवान, शिक्षक प्रेम पुष्प सुमन, संजीत कुमार, राजीव रंजन, सुमन कुमार, सुजीत कुमार पाठक, विवेक कुमार, गुलशन कुमारी, स्वाती कुमारी, नम्रता कुमारी, सुष्मिता रानी, निक्की कुमारी, सूरज कुमार पासवान, वीरेंद्र राय, रामदाय, गुरुदेव प्रसाद, राखी कुमारी, सीमा साव, जयंती कुमारी, सुलेखा कुमारी, पूजा कुमारी,शमा प्रवीण, दिनेश कुमार, गणेश कुमार ठाकुर, आशा रानी, कोमल कुमारी, पिंकी देवी, संजीत कुमार के अलावे ढ़ेर सारे शिक्षा प्रेमी बच्चों को बधाई दिए और उज्जवल भविष्य की कामना किए। सभी बच्चों ने अपने-अपने सफलता के लिए सभी गुरुजनों और अपने माता-पिता के प्रति आभार प्रकट किए।