
लगातार निगरानी विभाग द्वारा कहीं न कहीं घूसखोरी पर अंकुश लगाने का प्रयास करते हुए कार्रवाई कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी कर्मी और पदाधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला लालगंज प्रखंड कार्यालय से है जहाँ विशेष निगरानी विभाग की टीम ने लालगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती नीलम को 20000 रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। विशेष निगरानी विभाग में लालगंज प्रखंड के करताहा निवासी मिथिलेश कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारा आवास पास हुआ है। जिसका पहली किस्त ₹40000 आया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। इसके बाद विशेष निगरानी विभाग की टीम ने मामला दर्ज करते हुए। आज कार्रवाई की है।
लवण एकनाथ
विशेष निगरानी की टीम प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती नीलम को कार्यालय से ₹20000 रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है।साथ हीं उनके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में विशेष निगरानी विभाग के अधिकारी ने बताया कि लालगंज प्रखंड क्षेत्र के करताहा निवासी मिथिलेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेरा आवास पास हुआ है। जिसका पहला किस्त आया है। और प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती नीलम द्वारा पैसे की मांग की जा रही है।
इसके बाद वेरिफिकेशन कराया गया। आज बादी के द्वारा ₹20000 दिया गया। वादी से प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अपने ड्राइवर अविनाश कुमार के माध्यम से पैसा लिया गया है। उस पैसे की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी है। पैसे को भी उनके ड्रॉल से बरामद कर लिया गया है। ड्राइवर और प्रखंड विकास पदाधिकारी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।