
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर थाने की पुलिस ने मथुरा के गोपालपुर गांव स्थितएक झोपड़ी से लगभग 84 कार्टून अंग्रेजी शराब जप्त किया हालांकि पुलिस को देखते ही कारोबारी फरार हो गए। यह छापेमारी मद्य निषेध इकाई पटना के सूचना पर की गई। सूचना है कि पटना से छापेमारी टीम को लोकेशन का रास्ता भी गाइड किया जा रहा था छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष पंकज कुमार कर रहे थे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मद्य निषेध इकाई पटना से सूचना मिली थी कि मथुरा गांव में अवधेश पासवान पिता रामस्वरूप पासवान के बांस और एस्बेस्टस से बनी झोपड़ी में अंग्रेजी शराब रखा है।
सूचना के आलोक में छापेमारी की गई जिसमें लगभग 84 कार्टून एवं खुले बोतल कुल लगभग 763 लीटर शराब जप्त किए गए। जप्त किए गए शराब रॉयल स्टेज, इंपीरियर ब्लू, रॉयल चैलेंज एवं मैकडॉवेल ब्रांड सभी चंडीगढ़ के निर्मित थे। मामले में भागने वाले कारू पासवान पिता गनौर पासवान एवं अवधेश पासवान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।