
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर जिमदारी घाट चकौसन पीपापुल को गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण खोल दिया गया। साथ ही बचे पुल पर आवागमन को बंद करने के लिये बेरिकेटिंग कर दी हैं।वावजूद स्थानीय ऑटो चालक और बाइक सवार बेरिकेड्स हटाकर पुल से आवागमन बलधकेल कर रहे है जो जोखिम भरा है। इसी दौरान बुधवार को एक बाइक और एक टेंपो नदी के तेज धार में चला गया।स्थानीय लोगो ने किसी तरह बाइक सवार और ऑटो सहित उसपर बैठे अन्य लोगो को सही सलामत बचा लिया।
क्या है मामला-
जिमदारी घाट पीपापुल को खोल दिया गया है।बच गए पुल के दोनो तरफ से प्रतिदिन गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से धार और गहराई बढ़ रही है।पुल को बेरिकेड्स करने के बाद भी इसपर आवागमन जारी है।
स्थानीय राघोपुर जा रहे गुड्डू कुमार ने बताया कि बारिश शुरू होते ही वह किनारे पर रुक गया। उसी समय एक बाइक और टेंपो नदी के तेज बहाव में फंस गए। मौके पर मौजूद नाविक, यात्री और स्थानीय लोगों ने दोनों को बचा लिया।
पीपा पुल के एक मजदूर के अनुसार बारिश, आंधी के दौरान पुल का आधा हिस्सा पानी में डूब गया। इससे बाइक चालक और टेंपो चालक बह गए। कुछ पैदल चलने वाले लोग भी थे, जो सुरक्षित बच गए। यात्रियों के सुरक्षा के लिए ही बैरिकेड्स लगाए गए थे लेकिन उसको हटा कर जबरदस्ती जाने के कारण घटना हुई और हादसा होते होते टल गई।
वही बाइक सवार ने बताया कि पुल बंद होने की जानकारी उसे नहीं थी। टेंपो चालक ने बताया कि दो दिन पहले पानी कम था। उसने सोचा कि वाहन निकल जाएगा लेकिन अचानक पानी बढ़ने से टेंपो फंस गया। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पुल को पूरी तरह सील करने एवं वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था करने की मांग की है। प्रशासन द्वारा लगाए गए चेतावनी संकेत और बैरिकेड्स स्थाई नहीं थे।