
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गोवर्धन वार्ड 13 में एक घर से चोरी की घटना सामने आई है। चोरी राज किशोर सिंह के घर में हुई। चोरों ने घर के पिछले दरवाजे से प्रवेश किया। उन्होंने घर के सभी ताले तोड़कर सामान को बिखेर दिया।
घटना 10 जून और 14 जुलाई के बीच की है। राज किशोर सिंह को इसकी जानकारी उनके भतीजे विवेक कुमार के द्वारा 14 जुलाई को फोन से मिली। राज किशोर 15 जुलाई को घर पहुंचे। चोरों ने घर से सैमसंग एलईडी टीवी, इन्वर्टर, जेवर और बर्तन समेत करीब 5 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ किया।
घटना के समय घर में कोई नहीं था, घर मे ताला लगा था। बताया जा रहा है की राज किशोर सिंह के बेटे का सूर्यभूषण सिंह उर्फ बिट्टू का बाइक से ड्यूटी जाते समय 8 जून को दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। वह रायगढ़ में जिंदल कंपनी में डाटा इंजीनियरिंग ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे थे। इसी कारण राज किशोर सिंह अपनी पत्नी के साथ बेटे के यहां 9 जून को गए थे। और अभी तक रायगढ़ मे ही जिंदल ओपीडी रिसर्च सेंटर मे बेटे का इलाज जारी है, उसकी देखभाल के लिए वही रुके हुए थे इसी बिच इस घटना की सूचना मिली। सूचना मिलने पर 15 जुलाई को घर पहुंचे।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। 112 की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। और बिदुपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, आवेदन के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।