
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित व्यापक भूमि सर्वे को लेकर महाअभियान शुरू किया जा रहा है जिसको लेकर बिदुपुर प्रखंड के सभागार भवन में शनिवार को सर्वे से जुड़े कर्मियों का महाअभियान के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अंचल के कानूनगो, सर्वे अमीन, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव के अलावे इस कार्य में सम्मिलित अन्य विभाग के कर्मी मौजूद थे। प्रशिक्षण के दौरान अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से लेकर 20 सितम्बर तक महाअभियान चला कर भूमि सुधार के मामले को दुरुस्त किया जाएगा।
राजस्व कर्मी और सर्वे टीम हर पंचायत के हर वार्ड के हर घर तक दस्तक देगा और उनके मामले का निस्तारण करेगा। चाहे बंटवारा नामांतरण का मामला हो या उत्तराधिकार नामांतरण का मामला हो, डिजिटलाइज्ड का मामला हो या परिमार्जन या जमाबंदी या रकवा सुधार का मामला हो, नाम सुधार हो या जमीन से जुड़े अन्य किसी भी प्रकार के मामले हो उसका निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए हर पंचायतों में एक टीम गठित कर दिया गया है जो प्रत्येक परिवार से एक प्रपत्र भरवायेगा और उसके अनुकूल विभागीय प्रक्रिया शुरू कर क्रियान्वयन करेगा।
अंचलाधिकारी बिदुपुर करिश्मा कुमारी और राजस्व अधिकारी समीर हसन ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को टीम गठित करना, भूस्वामी से संपर्क करना, प्रपत्र में वांछित सूचनाएं संग्रहित करना और सुगमतापूर्वक समस्या का निबटारा करने के विशेष टेक्निक का प्रशिक्षण दिया ताकि महाअभियान बेहतर ढंग से सफलीभूत हो सके।
मौके पर कानूनगो गुंजन कुमार, कर्मचारी निरंजन कुमार, दिलीप सिंह, दिलीप कुमार नीरज, वसीम अकरम, राकेश कुमार समेत सर्वेक्षण अमीन मनीषा कुमारी, पंचायत सचिव, दिनेश कुमार के अलावा अन्य विभाग के कर्मी मौजूद थे।