
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। प्रखण्ड के राजकीय मध्य विद्यालय कन्या बिदुपुर बाजार के जर्जर स्थित दिवाल गुरुवार की अहले सुबह गिर गई। जिस कारण भवन के छप्पर पूरी तरह नीचे गिर गया। हालाकि की किसी तरह की घटना सुबह होने के कारण नहीं घटी।इस संबंध में प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने पूर्व में ही प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित जानकारी दी कि सम्बन्धित स्कूल में कुल नामांकित बच्चे 491 है।
बताते चले कि एक तरफ जहां शिक्षा विभाग, पंचायती योजना से क्षेत्र में कई स्कूल ऐसे है जिनके एक साल में दो-दो बार जीर्णोद्धार और मेंटेनेंस के नाम पर लाखों की खर्च की गई है, वही कन्या मध्य विद्यालय बिदुपुर बाजार की अनदेखी को लेकर छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी आक्रोशित और चिंतित है। जबकि यह विद्यालय पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र में स्थित है। खपरैल भवन धाराशाई हो गए है।
इस विद्यालय के वर्ग चार से अष्टम तक के बच्चे आधा किलोमीटर दूर राम नंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय को दिए गए वैकल्पिक चार कमरे में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पढ़ने के लिए जाते है। शिक्षकों को दोनों जगह पढ़ाने के लिए बंटकर जाना पड़ता है। वर्तमान समय में तेरह शिक्षक शिक्षिका है। वहीं इस विद्यालय में चुनाव में तीन बूथ भी रहते है। कहने को वीआईपी जन प्रतिनिधि का क्षेत्र है और सुविधाएं नदारद देखने को मिलते है।