
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। स्थानीय चकसिकंदर स्थित विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली की छात्रा शिवानी कुमारी एवं छात्र अमन कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर ईस्ट जोन में प्रथम तथा छात्रा प्रार्थना एवं छात्र अमन कुमार झा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
उक्त बीटेक के विद्यार्थियों के द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर ईस्ट जोन में प्रथम तथा तृतीय स्थान लाकर वैशाली का नाम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन-2025 के ईस्ट जोन यानी वेस्ट-बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा एवं उत्तर प्रदेश में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के शिवानी एवं अमन के द्वारा प्रथम स्थान तथा प्रार्थना एवं अमन झा के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है।
मौके पर प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में पाठ्यक्रम के पठन-पाठन के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं के अंतर्निहित शक्तियों के सर्वांगीण विकास एवं रोजगार लेने एवं देने के रुझान के अनुकूल कार्यशालाओं का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया जाता है। महाविद्यालय में विभिन्न स्तर के क्लब तथा सेल के द्वारा समय-समय पर कार्यशालाओं के आयोजन के द्वारा प्रशिक्षण देकर उन्नत एवं अनुकूल वातावरण का निर्माण करने पर ध्यान दिया जाता है जिससे कि योग्य छात्र-छात्राओं को सर्वोच्च स्थान दिलाने का कार्य किया जा सके।
प्राचार्य के द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। महाविद्यालय की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की छात्रा शिवानी बताती है कि नाइस-25 प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए पिछले तीन प्रतियोगिताओं में भी जीत सुनिश्चित करनी पड़ी। विजेता छात्र अमन कुमार बताते हैं कि महाविद्यालय में प्राचार्य के निर्देश के अनुसार अत्यंत ही अनुकूल वातावरण का सकारात्मक प्रभाव रहा।
राष्ट्रीय स्तर पर बिहार राज्य को प्रतिष्ठित करने वाले छात्र-छात्रा बताते हैं कि प्रतियोगिता मे सर्वोच्च स्थान दिलाने में स्किल, स्पीड तथा त्वरित-निर्णय लेने की क्षमता के साथ ही महाविद्यालय के धनात्मक वातावरण का योगदान रहा। अभियंत्रण महाविद्यालय के विद्यार्थियों के देश के पांच राज्यों में, ईस्ट जोन में सर्वोच्च स्थान लाने से तथा बिहार राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह का माहौल है।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्राचार्य के कुशल निर्देशन एवं फैकल्टी के समुचित प्रयास से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर लगातार सफलता मिल रही है; इसी कड़ी में छात्र-छात्राओं ने एआईसीटीई द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन करने का कार्य किया है; जिसके लिए महाविद्यालय परिवार की तरफ से उनके आगामी अंतिम चरण की प्रतियोगिता की सफलता की शुभकामनाएं दी जा रही है।