
वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण से पूर्व गुरुवार को मास्टर ट्रेनर का उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण प्रेक्षा गृह में किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने प्रशिक्षण को रुचिकर बनाने पर बल देते हुए कहा कि नियम और प्रक्रियाएं समय-समय पर बदलती रहती हैं, इसलिए अद्यतन रहना जरूरी है।
उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को नोटबुक साथ रखने, पेन-पेपर पर महत्वपूर्ण बातें लिखने और वार्तालाप शैली में प्रशिक्षण देने की बात कही। इवीएम पर हैंड्सऑन अभ्यास कर सभी को पारंगत होने का निर्देश दिया। डीएम ने बूथ सेटअप, डिस्पैच सेंटर, सामग्री प्राप्ति, गाड़ी और ड्राइवर की जानकारी, लॉगबुक, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी स्पष्ट रूप से देने की बात कही। मतदान पूर्व, मतदान दिवस और समापन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को उदाहरण सहित बताने को कहा।
उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की कोताही पर कड़ी कार्रवाई होगी। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि बिहार का चुनाव वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी है। पीपीटी और शॉर्ट वीडियो के माध्यम से मतदान दल के कर्तव्यों का प्रशिक्षण दिया गया। नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।