
न्यूज डेस्क, वैशाली। वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में चेचर पंचायत भवन के पास अज्ञात अपराधियों ने एक बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के साहिबगंज के हरिहरपुर गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो क्युष बैंक के कर्मचारी थे और एक्सिस बैंक में थर्ड पार्टी लोन संबंधित कार्य करते थे।

घटना का विवरण
राकेश कुमार चेचर में एक लोन फाइल की जांच कर लौट रहे थे, तभी तीन बदमाश बाइक से पहुंचे और उन्हें पेट में गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद बिदुपुर थाने की पुलिस राकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच व कार्रवाई
घटना स्थल पर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने निरीक्षण किया और एक खोखा बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है, और पुलिस टीम हत्या के मामले की गहन जांच कर रही है।