
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, दिग्घी, हाजीपुर में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार तथा वैशाली वन प्रमंडल, हाजीपुर द्वारा आयोजित सेवा पर्व “एक पेड़ माँ के नाम” वन महोत्सव 2025 का शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। वन क्षेत्र पदाधिकारी रंजीत कुमार ने जिला पदाधिकारी का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न देकर स्वागत किया। इसी क्रम में वन क्षेत्र पदाधिकारी सुनील कुमार ने वन पदाधिकारी अमित कुमार का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न देकर स्वागत किया। अपने संबोधन में वन प्रमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि सेवा पर्व “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत प्रत्येक बच्चे को कम-से-कम एक पेड़ अवश्य लगाना है और साथ ही उसका संरक्षण भी करना है।
जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक बच्चा कम-से-कम तीन से चार पेड़ लगाए तथा उनका पालन-पोषण और संरक्षण सुनिश्चित करे, ताकि भूमंडलीय तापन एवं जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में सभी का योगदान हो सके।
कार्यक्रम के अंत में डायट प्राचार्य श्रुति ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए जिला पदाधिकारी को आश्वस्त किया कि लगाए गए प्रत्येक पेड़ का संरक्षण और देखभाल की जिम्मेदारी प्रशिक्षुओं, बच्चों तथा डाइट स्टॉफ को सौंपी जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, डायट स्टाफ तथा वन प्रमंडल के अधिकारियों द्वारा 100 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। साथ ही, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को निःशुल्क 250 पौधे वितरित किए गए।