
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर के चेचर खपुरा मार्ग में गोली मारकर फाइनेंस कर्मी की गत सोमवार को हुए हत्या में बिदुपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को शुक्रवार को बिदुपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अंकित कुमार मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत पारू थाना क्षेत्र के पारू का रहने वाला जो मृतक राकेश कुमार के साथ ही फाइनेंस कार्यालय कंचनपुर में ही कार्यरत था जिसे बिदुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर हत्या में अंकित की संलिप्तता पायी गयी है। वह दो मोबाइल यूज करता था। घटना के समय एक मोबाइल को ढाई किलोमीटर दूर रख दिया था। तकनीकी जांच में अंकित की संलिप्तता पायी गयी है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
विदित हो कि इस मामले में मृतक राकेश कुमार की पत्नी जुली कुमारी ने अंकित कुमार, राहुल कुमार, गौरव कुमार समेत कुल पांच नामजद एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज करायी थी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इसी क्रम में बिदुपुर पुलिस को सफलता मिली।