
न्यूज़ डेस्क, लखीसराय/पटना। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय पटना द्वारा लखीसराय के कनीराम खेतान उच्च विद्यालय मैदान में विकसित भारत का अमृत काल : सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल विषय पर चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आज तीसरा दिन था।
चित्र प्रदर्शनी के तीसरे दिन आज अनेक संचार कार्यक्रम एवं जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई।
कार्यक्रम के तीसरे दिन आज विकसित भारत विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय विद्यालय, श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय तथा के आर के हाई स्कूल के लगभग 60 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आहान को प्रथम, आयुष को द्वितीय,अभिनव को तृतीय तथा अभिषेक राज व पीयूष कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला। विजेताओं को पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामनंदन प्रसाद, एसएसबी के अधिकारी सतपाल तथा केंद्रीय विद्यालय लखीसराय के शिक्षक दिवेश कुमार भगत मंच पर उपस्थित रहे। उनके द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्र के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की गई।
जागरुकता कार्यक्रम स्थल पर आज भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, एसएसबी, सीआरपीएफ, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, डाक विभाग, लीड बैंक सहित अनेक विभागों के स्टॉल भी लगाए गए तथा आम जनता को सेवा तथा सूचना का लाभ पहुंचाया गया।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि इस विशेष चित्र प्रदर्शनी में आम जनता को जानकारी देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा विगत 11 वर्षों में किए गए कार्यों से संबंधित चित्र लगाए गए हैं। बिहार के विकास से संबंधित नवीनतम चित्र तथा आंकड़े भी दिखाए गए हैं। यह चित्र प्रदर्शनी आम जनता को जागरूक करने के लिए आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम आज आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वालों में राजकुमार, वीरेंद्र महतो, प्रभात साह, बबलू कुमार, शैलेंद्र कुमार, घनश्याम पंडित आदि शामिल रहे ।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध मेसर्स जन चेतना लोक कल्याण समिति, पटना द्वारा गीत –संगीत तथा नृत्य का रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही पटना से आए मेसर्स अभिनंदन कुमार जादूगर द्वारा जादू का खेल दिखाकर लोगों को रोमांचित व मंत्रमुग्ध किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारी अभिषेक कुमार, ग्यास अख्तर तथा सुदर्शन किशोर झा भी उपस्थित थे।
यह जागरुकता कार्यक्रम सह चित्र प्रदर्शनी दिनांक 28 सितंबर तक चलेगी। प्रदर्शनी में प्रवेश सभी के लिए निः शुल्क है।
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)