
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड स्थित चकसिकंदर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में आईआईटी बॉम्बे के स्पोकन ट्यूटोरियल की प्रबंधक ने बीटेक के विद्यार्थियों को किया संबोधित। इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि बीटेक के छात्र-छात्राओं को वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय बहुआयामी विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्र का परिचय कराना आवश्यक होता है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को सही दिशा में कठिन परिश्रम कर सफलता की पराकाष्ठा तक पहुंचने में मदद मिलती है। इसी कड़ी में आईआईटी बॉम्बे के स्पोकन ट्यूटोरियल के प्रबंधक श्रीमती रेनू सिंह को महाविद्यालय के स्पोकन ट्यूटोरियल के कोऑर्डिनेटर प्रो. जैनब के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया गया था।
महाविद्यालय के सभागार में उपस्थित लगभग 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को श्रीमती रेनू ने संबोधित किया। उन्होंने बताया गया कि स्पोकन ट्यूटोरियल एक शैक्षणिक सामग्री पोर्टल है, जो भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल है। इसके माध्यम से विभिन्न मुफ़्त और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर स्वयं सीख सकते हैं। यह एक वीडियो-आधारित ट्यूटोरियल है जो कंप्यूटर सत्र की रिकॉर्डिंग के रूप में होता है, जिसमें एक सॉफ्टवेर के उपयोग की व्याख्या की जाती है और इसमें रनिंग कमेंट्री शामिल होती है।
प्रश्न-उत्तर सेशन के दौरान बताया गया कि ये ट्यूटोरियल स्व-गतिशील होते हैं, जिसका अर्थ है कि आप अपनी गति से सीख सकते हैं, और ये कई भाषाओं में उपलब्ध हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति, कहीं से भी, कभी भी और अपनी पसंद की भाषा में सीख सकता है। विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया गया कि प्लेसमेंट के लिए विषय ज्ञान के साथ ही कम्युनिकेशन स्किल तथा व्यक्तित्व विकास अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
प्रो. जैनब बताती हैं कि प्रत्येक स्पोकन ट्यूटोरियल किसी सॉफ्टवेयर के सार को एक केंद्रित तरीके से सिखाता है। और हर चरण को कुशलतापूर्वक दोहराता है, जिसमें कोड करना, संकलित करना, निष्पादित करना और परीक्षण करना आदि शामिल होता है।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पटना, बिहार के दिशा निर्देश में प्राचार्य के आदेश से बीटेक के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाती है; जिससे इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को नौकरी-उन्मुख कौशल सीखने का अवसर प्राप्त होता है। प्रशिक्षण के बाद उपलब्ध प्रमाण पत्र क्षमता बढ़ाकर प्लेसमेंट की बढ़त प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के फैकल्टी के अतिरिक्त सीनियर छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।