
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर के बैंकों और सीएसपी सेंटरों में रुपए निकाशी करने वालो की अप्रत्याशित भीड़ देखी गई । हर शाखा में रुपए निकाशी के लिए इतनी भीड़ इकट्ठी हो गई थी मानो अब रुपए नहीं मिलेंगे । ग्राहकों की भीड़ से बैंकों में रुपया निकलने में काफी मशक्कत करना पर रहा था।
मालूम हो कि बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक विदुपुर ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विदुपुर केनरा बैंक चर्चे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाहडुलापुर इंडियन बैंक विदुपुर ,पकौली और दाऊद नगर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक रामदौली ,चकौसन , चक सी और पानापुर धरमपुर एक्सिस बैंक कंचनपुर एचडीएफसी विदुपुर आदि शाखाओं के अलाव दर्जनों सीएसपी सेंटर कार्यरत है जहां ग्राहकों की भीड़ अप्रत्याशित हो गया । बताया गया था कि बैंको में रखे रुपए समाप्त होगया जिससे फिर से पैसा मंगवाकर बैंक किसी तरह मैनेज करना पड़ा बहुत सारे लोग बिना रूपए निकाले वापस आ गए।मिली जानकारी के अनुसार जीविका दीदियों के खाते में दस दस हजार रुपए से सरकार द्वारा एकमुश्त दिया गया था जिसको लेकर अचानक भीड़ बढ़ गई ।
बैंक में सामान्य से चार गुना लोग आ गए थे नतीजतन बैंकों किं स्थिति अनबैलेंस हो गई ।पंजाब नेशनल बैंक के वरीय प्रबंधक चंद्र शेखर कुमार ने कहा कि चार गुणा से अधिक भीड़ आ जाने के कारण लिमिट समाप्त हो गई हालांकि बीच में और रुपए मांगना पड़ा।बीच में कुछ देर लिंक फैल हो जाने की बात भी उन्होंने कही।