
हाजीपुर/बिदुपुर। एक ओर जहां दुर्गा पूजा के मौके पर आमजन मेला घूमने और माता की प्रतिमाओं के दर्शन में व्यस्त दिखे, वहीं दूसरी ओर चुनावी माहौल में नेता भी इस अवसर का उपयोग जनता से जुड़ने में कर रहे हैं। हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता देव कुमार चौरसिया ने हाजीपुर प्रखंड के बरांटी, बिदुपुर समेत कई इलाकों में घूमकर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गा की आराधना की और आमजन से संवाद स्थापित किया।
इसी तरह राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में भी पूजा-महोत्सव के दौरान जनसंपर्क की गतिविधियां देखने को मिलीं। यहां के विभिन्न पूजा पंडालों में अरविंद राय पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना करने के साथ लोगों से बातचीत की और बेहतर जनसंपर्क बनाने का प्रयास किया।
वहीं दूसरी ओर महनार विधानसभा क्षेत्र के जंदाहा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों में जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जगतजननी माँ भगवती का दर्शन कर पूजा-अर्चना की एवं जनसंपर्क किया।
साथ ही समस्त महनारवासियों एवं प्रदेशवासियों के कल्याण तथा उनके जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो, इसकी मंगलकामना की।
त्योहार के उत्साह के बीच नेताओं की यह सक्रियता बताती है कि पूजा-पंडाल केवल धार्मिक आयोजन का केंद्र ही नहीं बल्कि जनता से नजदीकी बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर भी बनते जा रहे हैं।