
न्यूज़ डेस्क, पटना। माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार के कर कमलों से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आज दिनांक 3 अक्टूबर को बिहार राज्य की 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में स्वरोजगार हेतु 10 हजार रुपये की प्रथम किस्त की राशि का अंतरण किया गया।
इस अवसर पर सारण जिले की 1 लाख 39 हजार महिलाएं भी लाभार्थी रही, जिन्होंने अपने स्वरोजगार की दिशा में यह प्रथम वित्तीय सहायता प्राप्त की। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का जिला मुख्यालय एवं प्रखंड स्तरों पर बेबकास्टिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें हजारों महिलाएं सीधा जुड़े और योजना के लाभों को सीधा अनुभव किया।
छपरा के समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अमन समीर, उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता श्री मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही सैकड़ों जीविका दीदियाँ भी इस आयोजन का हिस्सा बनीं।
ज्ञातव्य हो कि इस योजना की शुरुआत 26 सितंबर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री के करकमलों से, माननीय मुख्यमंत्री बिहार की उपस्थिति में हुई थी। इस योजना के पहले चरण में राज्य की 75 लाख महिलाओं के खातों में स्वरोजगार हेतु 10 हजार रुपये की प्रथम किस्त की राशि अंतरित की गई थी, जिसमें सारण जिले की 2 लाख 57 हजार महिलाएं शामिल थीं। यह योजना बिहार की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।