
न्यूज डेस्क आज दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, वैशाली, श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा 123-हाजीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न चलंत (Mobile) मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निम्नलिखित मतदान केंद्रों का भौतिक रूप से जायजा लिया:
1. प्राथमिक विद्यालय, छिपी टोला के निकट – चलंत मतदान केंद्र संख्या: 205
2. प्राथमिक विद्यालय, छिपी टोला, कमरा संख्या 01 (अक्रियाशील) – मतदान केंद्र संख्या: 204
3. प्राथमिक विद्यालय, अदलपुर, प्रा. आवास के प्रांगण में – चलंत मतदान केंद्र संख्या: 250
4. राजकीय माध्यमिक विद्यालय, हथसारगंज (बायां भाग), कमरा संख्या 03 – मतदान केंद्र संख्या: 94
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इन बूथों की भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग, मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, बिजली, रैम्प, दिव्यांग सुविधा आदि का गहन अवलोकन किया। साथ ही, उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर सुलभ कराई जाएं, ताकि मतदाता बिना किसी असुविधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी तैयारियाँ निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण की जाएंगी।