
न्यूज डेस्क, बिदुपुर (वैशाली): बिदुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और बीस सूत्री के सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष ने की। बैठक में विभिन्न विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। शिक्षा, स्वास्थ्य, जल-निकासी, सड़क, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, वृद्धा पेंशन, उज्ज्वला योजना समेत अन्य योजनाओं की स्थिति पर चर्चा हुई। इस दौरान यह भी चर्चा की गई कि पूर्व में हुई बैठकों में जिन बिंदुओं पर निर्णय लिया गया था, उन पर अब तक कितना अमल हुआ है।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लंबित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए और आम जनता को योजनाओं का लाभ समय पर मिले। बीस सूत्री के सदस्यों ने स्थानीय समस्याओं को भी बैठक में उठाया, जैसे खराब सड़कों की स्थिति, आंगनवाड़ी केंद्रों की दुर्दशा, और पेयजल संकट। इस दौरान सदस्य अमरेंद्र साह ने सरकारी कार्यों में बिना सत्यता के गलत आरोप लगाकर किसी भी कर्मी या पदाधिकारी को कार्यों में बाधा पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं सदस्य रिंकू कुमारी ने बिदुपुर बाजार में सामुदायिक शौचालय बनाने की बात कही उनके द्वारा कहा गया कि पूर्व में भी इस पर प्रश्न पूछा गया था।
इस बात पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि चुकी उक्त जमीन भारत सरकार की भूमि है इस अंचल से एनओसी नहीं दिया जा सकता जिस कारण वहां कार्य होने में तकनीकी समस्या आ रही है वही एक अन्य सदस्य के द्वारा शौचालय की राशि नहीं आने की बात कही गई जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि अंबेडकर समग्र सेवा अभियान भी चलाया गया तकरीबन 1050 आवेदन का एफटीओ कर दिया गया है लेकिन विभाग द्वारा पेमेंट नहीं किया जा रहा जिसके कारण पैसे लाभुकों के खाते में नहीं जा रही। वहीं धर्मवीर ठाकुर द्वारा पंचायत में विकास कार्यों के रिपोर्ट एवं योजनाओं की जानकारी देने की बात कही कही गई।
वहीं उनके द्वारा कहा गया कि कुछ जगहों पर सामुदायिक शौचालय रैयतो के जमीन में बना दिया गया है जिसके कारण आम लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उचित जाँच कराने की बात कही। सदस्य प्रमोद शर्मा द्वारा कहा गया की बिदुपुर पेठिया के सामने मध्य विद्यालय के गेट के सामने पेठिया का सारा कचरा डंपिंग कराया जा रहा है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा। वही ब्लीडिंग पाउडर के छिड़काव की भी मांग की। इसके बाद बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जदयू अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश ने स्वास्थ्य केंद्र के सामने बने बस पराव पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने की बात कही।
इसके साथ ही थाना परिसर में बने सामुदायिक शौचालय की दुर्दशा और अनियमितता पर भी सवाल उठाए गए। कुछ दिनों में ही शौचालय का दरवाजा टूट गया है और वह जर्जर हो चुका है। इस पर जांच की मांग की गई। बैठक में लगातार थाना अध्यक्ष की अनुपस्थिति पर भी गहरा रोष व्यक्त किया गया और निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। प्रखंड परिसर में पेयजल की व्यवस्था न होने की भी गंभीर समस्या सामने आई, जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शीघ्र व्यवस्था सुनिश्चित करने और उचित जांच कराने का आश्वासन दिया।
बैठक का संचालन डॉ. राजेश्वर प्रसाद मुकेश के द्वारा किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सदस्य सचिव श्री कुमार मनीष भारद्वाज ल, अंचलाधिकारी सुश्री करिश्मा कुमारी, बाल विकास पदाधिकारी सुश्री मीनाक्षी, विद्युत कनीय अभियंता श्री राहुल कुमार, बीस-सूत्री सम्मानित सदस्यों में प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा, श्री धर्मवीर ठाकुर, श्री अमरेन्द्र साह, श्री संजीव कुमार, श्रीमती रिंकू कुमारी, सैयद अबु जैद उर्फ जैद सुगम, श्री गुड्डू कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार निराला, श्री आनंदी सिंह, श्री बृज मोहन कुमार, चिकित्सा विभाग से डॉ. श्यामला गुप्ता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों मौजूद रहे।