
सहरसा
न्यूज डेस्क कहरा प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय में सोमवार को वासडीह पर्चा धारी एवं उचित कार्य को लेकर बार बार चक्कर काट रहे लोगों ने कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।हंगामा कर रहे नरियार रामजानकी चौक निवासी रंजीत कुमार पिता स्वर्गीय रमेश शाह ने बताया कि अंचल कार्यालय में सीईओ एवं कर्मचारियों के द्वारा पैसा लेकर नाजायज काम किया जा रहा है जबकि असली कागजात होने के बावजूद बार-बार दौड़ाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आपत्ति दर्ज करने के बावजूद दूसरे पक्ष के कागजात को सही बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय में कर्मियों की मिली भगत से जानबूझकर जमीन विवाद पैदा किया जा रहा है। वही झपड़ा टोला निवासी सरिता कुमारी ने अंचल कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा जमीन खरीद मामले में अंचला अधिकारी अंचल कर्मी एवं अमीन के द्वारा जानबूझकर विवाद उत्पन्न कराया जा रहा है।सिरादेयपट्टी निवासी अखिलेश शर्मा,चीनिया देवी,सुलखी देवी, संतोल देवी, पिंकी देवी, रेखा देवी, ममता देवी, बुधनी देवी, अनिल देवी, पूनम देवी, गुलाब देवी, रंभा देवी, सीमा देवी, माला देवी, पूनिया देवी, नूतन देवी, चुन्नी खातून, शहनाज खातून,सैरून खातून, रतिया देवी, मीरा देवी,चंद्रकला देवी, संजू देवी एवं कुमकुम देवी ने बताया कि हम लोग 1984 ई से ही घर बनाकर रह रहा है वहीं सरकार द्वारा भी हम लोगों को वास्तविक पर्चा उपलब्ध कराया गया है। इसके बाबजूद दबंगों द्वारा पैसा नही देने के कारण अंचल कर्मियों द्वारा घर तोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है।वही ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन के लिए भी कर्मियों द्वारा पैसे की मांग की जाती है।उनलोगों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए अंचल कार्यालय में हो रहे धांधली को रोकने की मांग की है। साथ ही उचित न्याय की गुहार लगाई है।