
सहरसा
न्यूज डेस्क मुख्यमंत्री नितिश कुमार के द्वारा दिव्यांग जनों को मिलने वाली बैटरी चालित ट्राईसाईकिल जिनका किमती पार्ट्स जैसे बैटरी, चार्जर, मोटर आदि एक वर्ष के बाद खराब हो जाने के बाद दिव्यांग जनों को आर्थिक परेशानी होती है। उनके मदद के लिए आज केबिनेट में मदद करने की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए बिहार राज्य के दिव्यांग जनों एवं कोशी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति प्रधान कार्यालय सहरसा के ओर सुनील ठाकुर, कोशी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति ने आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि
कोशी दिशा केन्द्र पटुआहा के सभी लाभार्थियों के अभिभावकों को सुचित किया जाता है कि सोमवार को विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस है। राष्ट्रीय न्यास के निर्देश पर कोशी दिशा केन्द्र पटुआहा में दिन के 10 बजे से वर्चुअल अभिभावक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें सेरेब्रल पाल्सी श्रेणी के लाभार्थियों के रख रखाव एवं ध्यान रखने योग्य बातें की जानकारी दी जाएगी