
न्यूज डेस्क बैठक में आदर्श आचार संहिता अंतर्गत निहित विविध प्रावधानों एवं अन्य निर्वाचन विषयक आवश्यक जानकारियों को साझा
सहरसा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर जानकारी दी गई की विधानसभा आम निर्वाचन:2025 अंतर्गत दिनांक:06 अक्टूबर को प्रेस नोट जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता अंतर्गत निहित प्रावधान पूर्णतः प्रभावी हो गया है,जिसके अक्षरशः अनुपालन किया जाना अनिवार्य/अपेक्षित है।उक्त अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता अंतर्गत क्या करे/क्या न करे के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।बैठक के दौरान निर्वाचन विषयक अन्य बिंदुओं के संबंध ने जानकारी साझा किया गया।उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता निशांत,उप निर्वाचन पदाधिकारी एलेन अरविंद डीन/अवर निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर श्रेयांश तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।