
पेड न्यूज और भ्रामक प्रचार पर कड़ी चेतावनी, सुरक्षित मतदान की अपील”
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के बाद सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्ष सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ से बातचीत के दौरान उन्होंने चुनावी तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था और आचार संहिता पालन पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम वैशाली के आठ विधानसभा में संपन्न होनी है। *अधिसूचना जारी होने की तिथि 10-10-2025 (शुक्रवार),
*नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 17.10.2025,
*नाम निर्देशन पत्रों के समीक्षा करने की तिथि -18. 10. 20 25,
*अभ्यथिंताए वापस लेने की अंतिम तिथि- 2010.2025,
*मतदान की तिथि- 06 .11.2025
*मतगणना की तिथि 14. 11 .2025,
* वह तिथि इसके पूर्व निर्वाचन संपन्न कर लिया जाएगा 16 .11.2025 है।
मतदाताओं के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि
दिनांक 06.10.2025 के अंतर्गत आठों विधानसभा अंतर्गत कुल पुरुष मतदाता- 1335155,
कुल महिला मतदाता -1197242, थर्ड जेंडर- 66,
कुल मतदाताओं की संख्या -253 24 63,
लिंगानुपात- 897,
पीडब्ल्यूडी की संख्या- 16 887,
18 से 19 वर्ष के कुल मतदाता- 45250है।
साथ ही उन्होंने साझा किया कि , प्रत्येक विधानसभा बार महिला बूथों की संख्या- 05 व कुल -40, प्रत्येक विधानसभा में पीडब्लू डी बूथ की संख्या -01 , कुल -08, एवं मॉडल पोलिंग स्टेशन की कुल संख्या 32 है ।
आठ विधानसभा के लिए 07 डिस्पैच सेंटर व
02 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
वैशाली जिला अंतर्गत कुल बूथों की संख्या- 3106 एवं पोलिंग लोकेशंस की कुल संख्या -1430 है।
निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने कहा, “चुनाव आचार संहिता का पालन सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। पेड न्यूज, भ्रामक रिपोर्टिंग या अवैध प्रचार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। प्रशासन इस पर कड़ी निगरानी रखेगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मीडिया का सहयोग मतदाता तक सही और पारदर्शी जानकारी पहुँचाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की पूरी तैयारी हो चुकी है और मतदान प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और निष्पक्ष होगी।”
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु 20 कोषांग का गठन किया गया है जिनके द्वारा अलग -अलग विषयवार कार्यों का अनुष्ठान एवं निष्पादन किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विधानसभा निर्वाचन 2025 के अवसर पर निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के क्रम में विधानसभावार फ्लाइंग स्क्वायड ,स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूविग टीम, एकाउंटिंग टीम एवं एक्साइज टीम के गठन की गई है जिनके बारे में उन्होंने विधानसभा वार विस्तार पूर्वक बताया।
उन्होंने यह भी बताया कि घोषणा के साथ ही एफएस की 24 टीम कार्यरत हो जाएंगे प्रत्येक विधानसभा के लिए फ्लाइंग स्क्वायड की 3 टीम काम करेंगे 50000 से अधिक के नगद राशि को वाहन या अन्य साधनों से ले जाने पर उसकी जांच FS द्वारा की जाएगी दस्तावेज साथ नहीं रहने पर उसकी जब्ती की कार्रवाई FS के द्वारा की जाएगी बैंकों के द्वारा एक शाखा से दूसरे शाखा के मध्य कैश के मूवमेंट की जांच FS के द्वारा इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा दिशा निर्देश के आलोक में की जाएगी देखा जाएगा कि बैंकों के द्वारा कैश का मूवमेंट करते हुए qr code receipt generate की जा रही है अथवा नहीं FSसे संबंधित सभी दंडाधिकारी को c.vigil appव Esms APP के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।
सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु भेघता मानचित्र किया जा रहा है एवं बूथ संबंधित सभी सुविधाओं को विधानसभा वार बता कर विस्तृत जानकारी दी गई।
चेकपोस्ट एवं थाना ,नाका को आपराधिक मामलों को रोकने एवं संदेहास्पद आवागमन पर लगाम लगाने हेतु जिला स्तर पर बनाया गया है जिसकी जानकारी भी दी गई।
सोशल मीडिया विज्ञापनों का मीडिया प्रमाणीकरण एवं मानिटरिग किया जाना है । उक्त कार्य हेतु जिला स्तरीय एमसीएमसी का गठन किया जा चुका है जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से राजनीतिक दलों /निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन से संबंधित विज्ञापनों पेड न्यूज आदि की जांच भी की जाएगी। साथ ही केवल नेटवर्क ,सिनेमा हॉल , सार्वजनिक स्थानों पर, श्रव्य दृश्य सोशल मीडिया ,रेडियो आदि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित की जाने वाली विज्ञापनों का मीडिया प्रमाणीकरण एवं मॉनिटरिंग भी किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त उन्होंने EVM एवं वीवीपैट , जिनका प्रथम स्तरीय जांच मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष पूर्ण किया जा चुका है एवं प्रशिक्षण तथा जागरूकता हेतु EVM व VVPAT चिन्हित किया जा चुके हैं उनकी स्थिति के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई ।
सिंगल विंडो सिस्टम के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। रैली /जुलूस के आयोजन उनके अनापत्ति में अनुमति हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश व मार्गदर्शन आदि के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई साथ ही चुनाव कार्यालय, वाहन उपयोग संबंधी अनुमति ,हेलीपैड/ हेलीकॉप्टर संबंधी लाइव एवं वेवकास्टिंग संबंधित VTR संबंधित आवश्यक मुद्दों पर दिशा निर्देश व जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता हैं। उन्होंने कहा, “चुनाव के दौरान हर केंद्र पर पुलिस और स्थानीय सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। संभावित अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग, सीसीटीवी निगरानी और तत्काल हस्तक्षेप की व्यवस्था की गई है। हमारी प्राथमिकता है कि मतदान शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो।” इस अवसर पर अपर समाहर्ता ,वैशाली , उप विकास आयुक्त, वैशाली,विभिन्न(08) विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी , प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी , मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण व ओएसडी , भी मौजूद थे। उन्होंने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे निर्वाचन संबंधी सही जानकारी जनता तक पहुँचाने में सहयोग करें और अफवाहों से बचाव सुनिश्चित करें, ताकि लोकतंत्र की इस प्रक्रिया में मतदाता पूरी भागीदारी निभा सकें। साथ ही यह भी जानकारी दी कि
समाहरणालय
परिसर व पूरे जिले से सरकारी योजनाओं और प्रचार-प्रसार के सभी बैनर और पोस्टर उतरवा दिए गए है और अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीघ्र ही सभी जगह से पोस्टर्स/बैनर उतारना सुनिश्चित करें साथ ही निर्वाचन क्षेत्र में नियमों के खिलाफ किसी भी प्रकार के प्रचार को रोका जाए।
प्रेस नोट जारी होने के साथ जिले में आदर्श आचार संहिता के साथ संपूर्ण जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS )की धारा 163 लागू हो गई है।
विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं पारदर्शी व भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।