
वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर (बिदुपुर), 8 अक्टूबर। अक्षयवट राय स्टेशन परिसर में महानायक जय प्रकाश नारायण, प्रो. जगरनाथ यादव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अक्षयवट राय छात्रावास सेवा समिति के सौजन्य से संपन्न हुआ।
समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने की, जबकि मंच संचालन अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सभी तीनों विभूतियों की जीवनी, उनके संघर्ष, और समाज के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इन्हें युगपुरुष बताया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) पर जूता फेंके जाने की घटना की कड़ी निंदा की गई। वक्ताओं ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध बताते हुए कहा कि यह न्यायपालिका की गरिमा पर आघात है और ऐसे कृत्यों की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
वहीं, हाजीपुर–बछवाड़ा रेलखंड पर ढाला संख्या 43 के अंडरग्राउंड नहीं बनने के कारण हो रही परेशानियों पर भी चिंता व्यक्त की गई। स्थानीय नागरिकों को हो रही असुविधा को लेकर वक्ताओं ने रेलवे प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर अक्षयवट राय छात्रावास ट्रस्ट के उप सचिव राजेश कुमार रौशन ने पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुण्यतिथि को राजकीय स्तर पर मनाने की माँग की। उन्होंने कहा कि मंडल आयोग को लागू कर उन्होंने पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया, ऐसे नेता को देश की ओर से समुचित सम्मान मिलना चाहिए।
कार्यक्रम में वीर बहादुर सिंह, लाल बहादुर यादव, अख्तर हुसैन, राजदेव राय, विष्णु देव राय, राज किशोर यादव, राम बालक राय, बिंदेश्वर राय, राम जी ठाकुर, शीतल दास, डॉ. रंजीत यादव, अधिवक्ता सुरेश राय, पूर्व शिक्षक महेंद्र यादव, डॉ. रघुनाथ सिंह, कपिलेश्वर राय, रामनाथ राय, राजेश कुमार रौशन, रामदयाल राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम श्रद्धा, सामाजिक विमर्श और जनहित के मुद्दों पर गंभीर चर्चा का केंद्र बना रहा।