
न्यूज डेस्क, सहरसा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित बैठक में विधानसभा आम निर्वाचन:2025 निमित गठित कोषांग द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।कार्मिक कोषांग समीक्षा के क्रम में निर्वाचन निमित आवश्यक कर्मियों का आकलन संबंधित कार्य पूर्ण होने एवं मतदान कर्मियों का प्रथम रेंडमाइजेशन कार्य विधिवत/नियमानुसार पूर्ण होने के संबंध में बताया गया।
वाहन कोषांग द्वारा निर्वाचन निमित पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध होने के संबंध में बताया गया है,समीक्षा के क्रम में दूर दराज क्षेत्रों में निर्वाचन प्रयोजनार्थ वाहनों की आवश्यकता/प्रकार एवं रूट प्लान के संबंध में चर्चा की गई,एवं सभी संबंधित को उक्त अति महत्वपूर्ण कार्य कोससमय पूर्ण करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।
बैठक में अंतर्विभागीय सहयोग/समन्वय से विधानसभा आम निर्वाचन:2025 निमित अधिकाधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्वेश्य से मतदाता जागरूकता अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में और तेजी लाने का निर्णय लिया गया है,इस हेतु सभी हितकारको के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक प्रस्तावित है।अन्य कोषांगो को निर्धारित कार्यों के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।बैठक में कोषांगो से संबंधित वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।