
न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर वैशाली जिला के कुल 06 स्थलों पर P2(द्वितीय मतदान अधिकारी) का प्रशिक्षण कार्यक्रम राय वीरेंद्र सिंह महाविद्यालय, कुतुबपुर कोठी, हाजीपुर में आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मतदान में p2 के कार्यों की के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी कर्मियों को मतदान के दिन रजिस्टर से मिलान करते हुए पर्ची निर्गत करना वह मतदाताओं के उंगली पर अमित स्याही चिन्हित करना होता है ताकि एक ही मतदाता दोबारा मतदान न कर सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया साथ ही प्रशिक्षकों से चुनाव संबंधी प्रश्नों को पूछा , आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ -साथ उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुएअपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही हैं उनको भली भांति समझ लें। जो भी शंका हो उनका समाधान प्रशिक्षण में ही कर लें ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न हो।उन्होंने सभी अधिकारियों की निर्वाचन में समान जिम्मेदारी होती है।
आपसी समन्वय के साथ आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मतदान कार्मिकों की होती है, निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्णक सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान मतदान पार्टी जो निर्वाचन आयोग के अधीन रहकर कार्य करती है इस दौरान वह निर्धारित स्थल पर ही रूकेगी।इस दौरान किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करेगी। इसके साथ ही आज दिनांक 09.10.25 को P1 एवं P0 का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है एवं p 2 मतदान कर्मियों को, विधानसभा चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ज्ञात हो कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के अवसर पर चुनाव कार्य के सफल संचालन हेतु चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले पद्धत पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना है । इसी क्रम में पदाधिकारी कर्मियों के जिला स्तर पर दो प्रशिक्षण एवं तृतीय प्रशिक्षण विधानसभा वार संबंधित प्रखंडों के सामग्री वितरण स्थल पर दिया जाना है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक पक्षों पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वैशाली जिला के कुल 25,727 पदाधिकारी एवं कर्मियों को
राय वीरेंद्र सिंह महाविद्यालय कुतुबपुर कोठी, हाजीपुर,
रामबालक राय कॉलेज, हाजीपुर, श्री मुल्कजादा सिंह इंटर महाविद्यालय , दिग्घी, मध्य विद्यालय अस्तीपुर ,हाजीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बिशनपुर बलाधारी (चंद्रालय), हाजीपुर, राजकीय मध्य विद्यालय दिग्घीकला, हाजीपुर को उपरोक्त 06 विद्यालयों / महाविद्यालय में दिनांक 6.10.2025 से दिनांक 13. 10 .25 तक दो पालियों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।