
न्यूज डेस्क,वैशाली। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर धबौली चेक पोस्ट पर कार्रवाई,बाइक भी जब्तस हरसा आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पतरघट पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को 7.5 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना अध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुअनि (पुलिस अवर निरीक्षक) मदन पंडित के नेतृत्व में धबौली दुर्गा स्थान चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बंधा निवासी सचेन कुमार, पिता अनिल यादव, को हरे रंग के बैग से 7.5 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने शराब बरामद करते हुए युवक की बाइक भी जब्त कर ली है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।