न्यूज़ डेस्क, वैशाली। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक सतीश कुमार ने बुधवार को जुड़ावनपुर सहित आसपास के कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के आधार पर एक बार फिर जनता से समर्थन मांगा।
जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने सतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का लाभ आम जनता को मिला है।
सतीश कुमार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राघोपुर की धरती संघर्ष की प्रतीक रही है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने विकास और सुशासन की नई मिसाल कायम की है। हमने क्षेत्र को जंगलराज से निकालकर विकास की राह पर लाने का काम किया है।”
पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि राघोपुर में बना नया पुल लोगों के लिए जीवनरेखा साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले सड़क और पुल की कमी से ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस पुल के निर्माण से लोगों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ है।
ग्रामीणों ने भी सतीश कुमार को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि पुल बनने से अब आवागमन और व्यापार दोनों में सुविधा बढ़ी है।
सतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यदि जनता एक बार फिर उनका साथ देती है, तो वे राघोपुर को बाढ़ से मुक्त करने और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा, “आपके सहयोग से मैं राघोपुर के हर गांव में विकास की नई कहानी लिखूंगा। मेरे हाथों को मजबूत कीजिए, मैं बाढ़ से बचाव और रोज़गार सृजन पर प्राथमिकता से काम करूंगा।”
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वर्तमान विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जनता से अपील की कि वे सच्चाई को पहचानें और अपने क्षेत्र के विकास के लिए सही निर्णय लें।
स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कहा कि इस बार राघोपुर की जनता का मन एनडीए गठबंधन के साथ है और लोग विकास के मुद्दे पर भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए तैयार हैं।
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार के इस जनसंपर्क अभियान से चुनावी माहौल में नई ऊर्जा देखने को मिली है।
