न्यूज़ डेस्क, वैशाली। भारतीय जल सेना में तैनात पेटी ऑफिसर दीपक कुमार के असामयिक निधन पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उनकी सैलरी खाता होने के कारण विशिष्ट क्लेम सेटलमेंट के तहत उनकी पत्नी रौशनी कुमारी को 50 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया।
यह जानकारी अमित कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दी। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय दीपक कुमार का सैलरी खाता स्टेट बैंक में होने के कारण बैंक द्वारा यह विशेष सेटलमेंट किया गया। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) जैसी जनकल्याणकारी बीमा योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
इसी अवसर पर मालती देवी और बाबूलाल पासवान को भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा राशि प्रदान की गई। स्टेट बैंक बिदुपुर शाखा प्रबंधक चंद्र प्रताप पांडेय ने योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्टेट बैंक सभी पात्र ग्राहकों को इन योजनाओं का लाभ सरलता से उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने बताया कि पहले भारतीय जल सेना में सैलरी खाता वालों के लिए यह राशि 50 लाख रुपये थी जिसे अब 1 करोड़ कर दी गई है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए है। प्रति वर्ष ₹436 प्रीमियम पर बीमित व्यक्ति के निधन की स्थिति में उसके नामांकित व्यक्ति को ₹2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है।
वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के लिए है। प्रति वर्ष मात्र ₹20 प्रीमियम पर दुर्घटनावश मृत्यु या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में ₹2 लाख रुपये, तथा आंशिक विकलांगता पर ₹1 लाख रुपये का बीमा लाभ प्रदान किया जाता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बिदुपुर शाखा में ये दोनों योजनाएँ सरल प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध हैं, जिससे आमजन कम प्रीमियम में जीवन और दुर्घटना बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
