न्यूज़ डेस्क, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड कार्यालय स्थित बुनियाद केंद्र में अंतरराष्ट्रीय बृद्धजन दिवस को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दर्जनों बृद्धजनो को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम बृद्धजनों को सम्मान दिलाने एव उनके अधिकार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी सहायक निदेशक अमृत कुमार ओझा ने कहा कि समाज के बृद्धजन आज ज्यादा उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उनके ही परिवार के लोग उन्हें अलग थलग कर दिया है जिससे वे मानसिक हिंसा का शिकार हो रहे हैं। सरकार इन बृद्धजनों को परिवार और समाज मे सम्मान दिलाने और उनके वाजिब अधिकार दिलाने का भरपूर प्रयास कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस बीते 01 अक्टूबर को आयोजित होने वाले यह कार्यक्रम चुनाव आचार संहिता को लेकर सोमवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर मौजूद बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने कहा कि बड़े बुजुर्ग समाज के अनुभवी लोग होते हैं उनसे हमे सदैव कुछ सीखना चाहिए। घर के बड़े बुजुर्ग एक पेड़ की तरह होते है उनकी छाया में सभी बच्चे का विकास होता है। कार्यक्रम के दौरान दस वृद्धजनो के आंख की जांच कर उन्हें मुफ्त में चश्मा भी दिया गया। जबकि 90 वर्ष से अधिक उम्र के पांच वृद्धजनो को शॉल देकर सम्मानित किया गया वहीं 14 बृद्धजनो को मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व वृद्धजन के सम्मान अधिकार के प्रति जागरूकता के लिए बिदुपुर प्रखंड के विभिन्न पांच विद्यालयो में 25 से लेकर 28 सितम्बर तक विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में सफल मध्य विद्यालय पानापुर धर्मपुर के प्रियांशु राज को प्रथम एव स्नेहा कुमारी को द्वितीय, मध्य विद्यालय दाउदनगर के सोनाक्षी यादव को प्रथम एवं आलिया कुमारी को द्वितीय, मध्य विद्यालय बिदुपुर के नन्दनी कुमारी को प्रथम एवं साक्षी कुमारी को द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय कमालपुर संस्कृत के राधा कुमारी को प्रथम एवं रचना कुमारी को द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय के अदिति को प्रथम एवं अमृता को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में डीपीएम राजेश कुमार, जिला दिव्यांगन शशक्तिकरण कोषांग बिनोद कुमार, ज्योतिशिखा, कचहरी सचिव दिलीप कुमार, अनामिका गुप्ता, अनिल कुमार, विकेश कुमार, नवजीत विमल, अर्चना कुमारी, सपना आदि मौजूद थे। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन पीएनओ अजय कुमार ने किया।
