न्यूज़ डेस्क, वैशाली। मध्य विद्यालय महनार बालक के प्रांगण में शनिवार को वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह–2026 के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में देशभक्ति से ओतप्रोत झांकी, निबंध लेखन, पेंटिंग, रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिला शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी के मार्गदर्शन में तथा प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुए। वंदे मातरम गीत पर प्रस्तुत झांकी में भारत माता एवं राष्ट्रीय ध्वज के माध्यम से देशभक्ति की भावना को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर छात्रा सपना ने भारत माता की भूमिका निभाई, जबकि वंदे मातरम गीत पर नृत्य की प्रस्तुति छात्रा सोनाली कुमारी ने दी। वहीं छात्रा रिभा एवं अनु रुचि (शिक्षिका) द्वारा वंदे मातरम गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी गई।
‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगोली ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में राजेश, कुंदन कुमार सिंह, अन्नू प्रिया, अनु रुचि, अंशु प्रिया, सीमा कुमारी, पिंकी कुमारी, नेहा कुमारी, रामचंद्र दास, दीपमाला, शिक्षा सेवक आरती कुमारी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
