न्यूज़ डेस्क, वैशाली। वैशाली जिला अंतर्गत शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न प्रकार की शिकायतों के निरंतर प्राप्त होने के मद्देनज़र जिला पदाधिकारी, वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। आमजन, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के उद्देश्य से इस शनिवार दिनांक 27.12.2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से जिला स्तरीय शिक्षा विभाग समाधान शिविर (कैम्प) का आयोजन समाहरणालय सभागार, हाजीपुर में किया जाएगा।
इस विशेष कैम्प में शिक्षा विभाग से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं—जैसे वेतन, सेवा पुस्तिका, स्थानांतरण, पदस्थापन, प्रोन्नति, पेंशन, अवकाश, मानदेय, अनुकंपा नियुक्ति एवं अन्य प्रशासनिक विषयों—पर सीधे सुनवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी स्वयं इस कैम्प में उपस्थित रहकर मामलों की समीक्षा करेंगी तथा यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित करेंगी।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शिक्षा विभाग के सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी निर्धारित समय पर कैम्प स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि प्राप्त आवेदनों का मौके पर निष्पादन किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुचारु एवं पारदर्शी बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण अत्यंत आवश्यक है।
इस कैम्प के माध्यम लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि एक ही स्थान पर सुनवाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं।
यह पहल जिला प्रशासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही को दर्शाती है तथा शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
