वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल परिसर में मोटरसाइकिल चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने युवक की लाठी-डंडों और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पकड़े गए युवक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी मुन्ना राम के पुत्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी है और नशे के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोरी करते पकड़े जाने के बाद लोगों ने उसे सदर अस्पताल परिसर में ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ का आक्रोश इतना अधिक था कि पिटाई जारी रही।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से रेस्क्यू कर अपनी अभिरक्षा में लिया। घायल युवक का प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में कराया गया, इसके बाद उसे नगर थाना ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, रौशन कुमार हाजीपुर महिला कॉलेज के पास अपने ननिहाल में रह रहा था और पहले भी छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है। सदर अस्पताल परिसर में लगातार हो रही बाइक और साइकिल चोरी की घटनाओं से आम लोग पहले से ही नाराज थे। सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी के बावजूद चोरी की घटनाएं नहीं रुकने से लोगों में भारी आक्रोश था।
इस संबंध में हाजीपुर सदर के SDPO सुबोध कुमार ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग युवक को ‘चोर-चोर’ कहकर पीटते नजर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को रेस्क्यू किया और इलाज कराया। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी व्यक्ति द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, युवक की पिटाई करने वाले लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
