न्यूज़ डेस्क, महनार। प्रखंड स्तरीय निपुण टीएलएम–3 मेला का आयोजन मध्य विद्यालय महनार बालक के प्रांगण में किया गया। मेले में प्रखंड के 16 संकुलों से चयनित विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा हिंदी, गणित, अंग्रेज़ी, उर्दू एवं पर्यावरण विज्ञान (EVS) विषयों में नवाचार आधारित शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) का प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महनार के अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी एवं प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया।
इस अवसर पर सभी संकुल समन्वयक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। एसडीओ, बीडीओ एवं बीईओ ने सभी स्टॉलों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण को ध्यानपूर्वक सुना। मेले के निर्णायक मंडल में अवकाश प्राप्त शिक्षक शंभू राम, कमरुजामा एवं आनंद कुमार शामिल थे। निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार उर्दू विषय में अंजू प्रवीण, हिंदी में अंजलि कुमारी, अंग्रेज़ी में साक्षी सौरभ, गणित में सवाना प्रवीण पर्यावरण विज्ञान (EVS) में सागर कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
बेहतर स्टॉल प्रस्तुति के लिए तृतीय स्थान – यूएमएस हसनपुर (विनोद रजक), द्वितीय स्थान – उच्च विद्यालय वासुदेवपुर, प्रथम स्थान – यूएच गर्ल्स हाई स्कूल महनार बालिका को प्रदान किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर चयनित विद्यालय के समन्वयक कृष्ण कुमार को बीईओ अहिल्या कुमारी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्याम कुमार ने किया। इस अवसर पर बीईओ अहिल्या कुमारी द्वारा एसडीओ नीरज कुमार सिन्हा एवं बीडीओ मुकेश कुमार को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राकेश कुमार चौधरी, रमाकांत साह, राजेश, राजेश प्रसाद सिंह, कुंदन कुमार सिंह, अंजुम प्रवीण, पिंटू कुमार, सागर कुमार, अनु रुचि, अंशु कुमारी, नेहा कुमारी, अनु प्रवीण, सीमा कुमारी, अमरेंद्र कुमार, दीपमाला, पुष्पांजलि, रामचंद्र दास, विवेक कुमार, दीपक कुमार, डॉ. जयत्री कुमारी, सरिता कुमारी, श्याम सुंदर, विनोद रजक, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, सहित डाटा ऑपरेटर सुजीत कुमार, रात्रि प्रहरी अरविंद कुमार, शिक्षा सेवक ललन राउत, आरती कुमारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
